Monday 27 January, 2014

क्यो मनाये हम नववर्ष
क्या नया होता है नववर्ष मे
क्या सुरज पूरव
की जगह पशिचम
से निकलता है
क्या चंद्रमा
रात की जगह
दिन मे निकलता है
क्या नया होता है
इस दिन मे
कुछ तो नया नही होता है
सब कुछ तो वही होता है
वही दिन वही रात
वही सूरज वही चांद
वही आसमान
वही आप वही हम
तो क्यो मनाये हम
इस दिन का जश्न
हर दिन नया दिन होता है
जिसे पूरे जोश के साथ
शुरु करना चाहिये
सकारात्मक सोच के साथ
अतीत से सीखकर आगे बढ़े
जिंदगी आगे बढ़्ने का नाम है
इन्ही संकल्पो के साथ
नववर्ष की शुरुवात करे

No comments:

Post a Comment