Sunday 29 September, 2013

        
-----------------------
एक पल कैसे किस्सा बन जाता है
कोई कैसे जिन्दगी का हिस्सा बन जाता है
एक पल भी जी नही सकते हम उसके बिन
कोई ये क्यो नही समझ पाता है
-----------------------
      


थोड़ी नोक झोक
थोड़ी तक्र्रार
से बढ़्ता है
प्यार............

कभी कभी
बढ़  जाती है
इतनी तक्ररार
कि खत्म हो जाता है
प्यार.............

रह जाती है
दोनो के बीच
एक लम्बी खामोशी
जिससे होती है
दोनो को परेशानी

तुम जा रहे थे
रुठ कर मुझ्से
मै मनाना चाहती थी
बहुत कुछ कह्ना
चाहती थी तुझ्से

पर कुछ कह
ही नही पायी तुम्हे
बस शून्य सी
देखे जा रही थी तुम्हे

सोच रही थी
तुम एक बार
पलटकर देखोगे
और मुझ्से
दूर जा नही पाओगे

पर ऐसा हुआ नही
तुम चले गये
और छोड़ गये
हमारे बीच एक
लम्बी खामोशी

गरिमा कान्सकार
 

मां तो मां होती है
चाहे पशु हो या इंसान
हर मां के दिल मे
भरपूर ममता होती है

मां देती है
बच्चे को लाड़ प्यार
संग मे देती है
अच्छे संस्कार

मां हमे अपनी
ममता से सीचकर
बनाती है कबिल इंसान
हमारी  जरा सी
तकलीफ मे हो जाती है
परेशान.............

हमारी हंसी मे
खिलखिलाकर हंसती है
हमारे हर दर्द मे
सिसकिया भरती है

जब भी आती है
हम पर कोई
मुशीबत बड़ी
सीधी साधी दिखने वाली मां
 बन जाती है शक्तिशाली
बचा लाती है
हर तूफान से ह्मे
बनकर काली

मां तो मां होती है
उस जैसा कोई
होता नही इस दुनिया मे
जो हर पल सिर्फ ओर सिर्फ
हमारे लिये जीती  है
               

गरिमा कान्सकार






क्यो रोते हो आप
कि अकेले हो आप
आप आये थे
इस जग मे अकेले
जओगे भी अकेले
तो गम क्यो मनाते हो आप
कि आप हो  अकेले


आप के संग है
आशा है विश्वास है
आपका आत्मविश्वास है
तो क्यो डरते हो आप
बढ़ जाओ फिर देखना
मन्जिल कितने पास

राह की बाधाओ से
 मत डरो.............
उनसे सीखकर
आगे बढ़ो
ये पथ प्रदर्शक है

बाधाओ को दोस्त बनाओ
फिर देखो तुम
 कैसे मन्जिल पाओ

मन्जिल पाकर तुम
औरो के लिये
प्रेरणा स्त्रोत बन पाओ
तुमसे प्रेरणा लेकर
सब आगे बढ़्ते जाय..........

गरिमा




जैसे ही आती है
कोई बड़ी मुसीबत
अनायास ही उठ पड़्ते है
ह्मारे दोनो हाथ
दुआ के लिये
और झुक जाता है
सिर उस खुदा के आगे
दुआओ मे होती है
बहुत बड़ी ताकत
ये सुना था मैने
और आज पाया
कि सच दुआओ
मे होती है बहुत ताकत
वो खुदा भी हो
जाता है मजबूर
अपना लिखा बदलने को
और ह्मारी दुआ
हो जाती है कबूल
मिल जाता है
हमे जो चाहिये
बस आप दुआ कि
ताकत को पहचानिये--------

गरिमा